DCGI ने कोरोना के उपचार के लिए जायडस कैडिला की Virafin को दी आपात इस्तेमाल की मंजूरी

DCGI, Virafin Emergency Use Approval,

देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अहमदाबाद की दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला की ‘विराफिन’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

जायडस कैडिला ने ट्वीट कर कहा है कि Pegylated Interferon alpha-2b, ‘Virafin’ को कोविड-19 संक्रमति वयस्कों में आपात इस्तेमाल से काफी मदद मिलती है। जायडस कैडिला ने कहा कि अस्पतालों को ‘विराफिन’ उपलब्ध कराई जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार दवा कंपनी जायडस का दावा है कि विराफिन के इस्तेमाल के बाद सात दिन में 91.15 फीसदी कोरोना संक्रमितों का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है। इस एंटी वायरस दवा के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों को राहत मिलती है और लड़ने की ताकत भी आती है।

जायडस कैडिला के अनुसार अगर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शुरुआत में ही विराफिन दवा दी जाती है, तो मरीजों को बीमारी से उबरने में काफी मदद मिलेगी और तकलीफ भी कम होगी। हालांकि इस दवा को अभी डॉक्टर की सलाह के बाद ही दिया जाएगा और दवा अस्पतालों में ही मिलेगी। कंपनी ने इस दवा का ट्रायल 25 केंद्रों पर किया था, जिसके नतीजे अच्छे रहे हैं।