हो चुकी है एआईसीपीआई की घोषणा, केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की घोषणा इसी महीने कर सकती है।

बताया जा रहा है कि श्रम विभाग द्वारा ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआईसीपीआई) की घोषणा करने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए की घोषणा किये जाने की संभावना बढ़ गई है। गौरतलब है कि एआईसीपीआई से ही महंगाई भत्ते की दर तय होती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार इस महीने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। एआईसीपीआई के आधार पर कहा जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार यदि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि होती है तो उनके यात्रा भत्ते में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार ने कोराना संकट के कारण अप्रैल 2020 में महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 तक का डीए नहीं दिया जाएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल डीए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत है। डीए में 4 प्रतिशत वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता 21 प्रतिशत हो जायेगा और यात्रा भत्ता भी 4 प्रतिशत बढ़ जाएगा।