Tuesday, May 7, 2024
Homeराष्ट्रीयसंदेशखाली: ग्रामीणों ने की तृणमूल नेता अजीत माइति के गिरफ्तारी की मांग

संदेशखाली: ग्रामीणों ने की तृणमूल नेता अजीत माइति के गिरफ्तारी की मांग

संदेशखाली (हि.स.)। संदेशखाली में रविवार को भी अशांति रही। स्थानीय तृणमूल नेता अजीत माइति का बेरम में ग्रामीणों ने पीछा किया। वह भागकर एक सिविक वॉलंटियर के घर में घुस गया। ग्रामीणों ने वहां विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं थीं। उनकी मांग थी कि अजीत माइति को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने स्थिति को संभाला।

रविवार को अजित माइति ने कहा कि वह 2019 में भाजपा से तृणमूल में आये थे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। हालांकि, अगर पार्टी कहेगी तो वह इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। इस बारे में जब मंत्री पार्थ भौमिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर किसी के खिलाफ शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी। पार्टी अत्याचार करने वालों के पक्ष में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अजित को ब्लॉक अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

टॉप न्यूज