शिवराज कैबिनेट का निर्णय: पटवारियों को मिलेगा 4000 भत्ता, पुलिस अधिकारियों के लिए पंचम वेतनमान स्वीकृत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में जबलपुर में दो नई तहसील पौंडा और कटंगी बनाने की निर्णय लिया गया, इसके साथ ही रीवा में नई तहसील देवतालाब को और ग्वालियर में पिछोर को नई तहसील बनाया जाएगा।

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह दी जाने वाली सम्मान निधि 10 हज़ार रूपये से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपये की जायेगी। सम्मान निधि प्राप्त करने वाले पत्रकार की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी / पति को एकमुश्त 8 लाख रूपये की सहायता राशि दी जायेगी। पत्रकारों को स्वयं अथवा आश्रितों के उपचार के लिये सामान्य बीमारियों के लिये आर्थिक सहायता प्रावधान 20 हजार से बढ़ाकर 40 हज़ार रुपये और गंभीर बीमारियों के लिये 50 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख रूपये किया जायेगा। आयकर वाली शर्त को भी हटाया गया है।

अतिथि विद्वानों को अब 37,500 रुपए से बढ़कर 50,000 रुपए मिलेंगे , साथ ही 13 आकस्मिक और 3 ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा और एक अकादमिक सत्र में पद रिक्त होने पर स्थानांतरण का लाभ दिया जाएगा।

शिवराज कैबिनेट ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कोटवारों के लिए की गई घोषणाओं को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा पटवारियों को एग्री स्टेक भत्ता दिया जाएगा, इसमें 3000 रुपए एग्री स्टेक भत्ता और अतिरिक्त पटवारी हल्का भत्ता दोगुना करते हुए 1000 रुपए किया गया, अब पटवारियों 4000 हजार रुपए भत्ता मिलेगा।

महिला फुटबॉल के प्रोत्साहन हेतु ‘पेट्रॉन स्टेट प्रोग्राम’ के संचालन के लिये 97 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति

महिला फुटबॉल के प्रोत्साहन के लिये मंत्रि परिषद् द्वारा ‘पेट्रॉन स्टेट प्रोग्राम’ के संचालन के लिये 97 करोड़ 3 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। आगामी 03 वर्षो में अनावर्ती व्यय अंतर्गत 52 करोड़ 83 लाख रूपये और 5 वर्षों के आवर्ती व्यय अन्तर्गत 44 करोड़ 20 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। योजना के क्रियान्वयन के लिये फुटबाल प्रशिक्षक एवं प्रबंधन की व्यवस्था राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ से करने तथा अन्य सपोर्ट स्टॉफ आदि की व्यवस्था निजी एजेंसी से आउटसोर्स के आधार पर किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री संबल खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति

मंत्रि परिषद् द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री संबल खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना को लागू किया गया है। योजना अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर संबल परिवार के सदस्यों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर 50 हजार रूपये और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर 25 हजार रूपये प्रदान किये जाएंगे।

जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन का अनुमोदन

मंत्रि परिषद् ने जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किये जाने का अनुमोदन किया।

मध्य प्रदेश आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति 2023 का अनुमोदन

मंत्रि परिषद् द्वारा देश में आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम क्षेत्र में निवेश को और आकर्षक बनाये जाने के उद्देश्य से निवेश नीति 2016 के स्थान पर नवीन नीति मध्य प्रदेश आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन 2023″ का अनुमोदन किया गया है। क्रियान्वयन के लिये नियम एवं दिशा निर्देश जारी करने तथा नियमों एवं दिशा निर्देशों में सामान्य संशोधन, विसंगति दूर करने तथा प्रावधानों की व्याख्या करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को अधिकृत किया किया गया है। नवीन नीति के प्रभावशील होने से राज्य में निवेश की संभावनाओं का विस्तार होगा एवं इच्छुक कम्पनियों निवेश के लिए आकर्षित होंगी।