Sunday, April 27, 2025

ईपीएफओ ट्रस्ट ने की कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर में वृद्धि

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ट्रस्टियों की बैठक आज मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद ईपीएफओ के 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को 8.15 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की दो दिन चली बैठक के बाद पीएफ की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। पिछले वित्त वर्ष में पीएफ की ब्याज दर 8.10 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 8.15 प्रतिशत हो गई है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu