भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने आईसीसी के सभी बड़े खिताब जीते हैं।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जिसमें वर्ष 2007 का टी-20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। इसके अलावा धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स को भी तीन बार खिताब दिला चुके हैं।
वहीं 2008 में टीम इंडिया पहली बार धोनी की अगुवाई में ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने में कामयाब हुई थी। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2020 को एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।