Thursday, April 24, 2025
Homeखास खबरसाल 2014 के बाद रेलवे में सूचीबद्ध सभी सातों सार्वजनिक उपक्रमों को...

साल 2014 के बाद रेलवे में सूचीबद्ध सभी सातों सार्वजनिक उपक्रमों को नवरत्न का दर्जा मिला: अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) को नवरत्न कंपनियों के रूप में अपग्रेड करने के सरकार के फैसले पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद रेलवे में सूचीबद्ध सभी सातों सार्वजनिक उपक्रमों को नवरत्न का दर्जा मिल गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि रेलवे के सभी सात सूचीबद्ध सार्वजनिक उपक्रमों को आज नवरत्न का दर्जा मिल गया है। यह सब 2014 के बाद हुआ है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेलवे में बदलाव लाने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब रेलवे से जुड़ा कोई संगठन मजबूत होता है, तो इसका मतलब है कि वह रेलवे के विकास में अधिक योगदान दे सकता है।

रेल मंत्री ने आईआरसीटीसी और आईआरएफसी दोनों टीम को नवरत्न का दर्जा मिलने पर बधाई। उन्होंने कहा हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे की सभी सातों सूचीबद्ध सार्वजनिक उपक्रम अब नवरत्न का दर्जा प्राप्त कर चुकी हैं और ऐसा 2014 के बाद हुआ है। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) को जुलाई 2014 में नवरत्न का दर्जा दिया था। रेल विकास निगम लिमिटेड को मई 2023, राइट्स लिमिटेड और इरकॉन को अक्टूबर 2023 में नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया गया। रेल टेल को अगस्त 2024 में यह दर्जा दिया गया था। उन्होंने इस अवसर पर माननीय वित्त मंत्री को भी धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक उद्यम विभाग ने सोमवार को एक्स पोस्ट में बताया कि सरकार ने आईआरसीटीसी को नवरत्न सीपीएसई में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है, जिससे यह सीपीएसई में 25वां नवरत्न बन जाएगा। आईआरसीटीसी रेल मंत्रालय का एक सीपीएसई है जिसका वार्षिक कारोबार 4,270.18 करोड़ रुपये, पीएटी 1,111.26 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नेटवर्थ 3,229.97 करोड़ रुपये है। सरकार ने आईआरएफसी को नवरत्न सीपीएसई में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है, जिससे यह सीपीएसई के बीच 26वां नवरत्न बन जाएगा। आईआरएफसी रेल मंत्रालय का एक सीपीएसई है जिसका वार्षिक कारोबार 26,644 करोड़ रुपये, पीएटी 6,412 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 49,178 करोड़ रुपये का नेटवर्थ है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu