Thursday, April 3, 2025
Homeखास खबरDelhi's Air Quality: पांच साल बाद दिल्ली की आबो-हवा हुई कुछ साफ

Delhi’s Air Quality: पांच साल बाद दिल्ली की आबो-हवा हुई कुछ साफ

नई दिल्ली (हि.स.)। इस साल दिल्ली में मार्च का महीना पिछले पांच सालों की तुलना में सबसे कम प्रदूषित रहा है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिक साल 2025 मार्च के महीने में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 170 दर्ज किया गया, जो पिछले पांच साल में सबसे कम है।

सोमवार को आयोग ने आंकड़े जारी कर बताया कि 2021, 2022, 2023 और 2024 के दौरान मार्च महीने का औसत एक्यूआई क्रमशः 223, 217, 170 और 176 रहा है। जनवरी-मार्च, 2025 की तिमाही के लिए दिल्ली का औसत एक्यूआई भी पिछले 5 वर्षों के दौरान सबसे अच्छा रहा है। इस तिमाही के दौरान औसत एक्यूआई 2025 में 231 रहा, जबकि 2024 में यह 250, 2023 में 240, 2022 में 241 और 2021 में 278 रहा था।

आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि साल 2025 की इस तिमाही में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब औसत एक्यूआई 400 से अधिक रहा हो। वर्ष 2021, 2022, 2023 और 2024 में क्रमशः 06, 01, 03 और 03 ऐसे दिन दर्ज किए थे जब एक्यूआई 400 के पार रहा था। इस पहली तिमाही में 36 दिन ऐसे रहे हैं जब दिल्ली का औसत एक्यूआई 200 से कम रहा। यह 2021 के 13 दिन, 2022 के 27 दिन और 2023 के 35 दिन से काफी अधिक है।

आयोग ने बताया कि अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण, इस दिशा में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता परिदृश्य में और सुधार लाने के लिए इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। सीएक्यूएम वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी के लिए प्रभावी उपाय करने और एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिए संबंधित विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu