बीसीसीआई ने आईसीसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया है, वहीं सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया है। इसके अलावा विकेटकीपर केएस भरत को टीम में जगह मिली है, साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है।