Monday, April 21, 2025
Homeआस्थादैनिक पंचांग: मंगलवार 4 मार्च 2025

दैनिक पंचांग: मंगलवार 4 मार्च 2025

मंगलवार 4 मार्च 2025 को सूर्योदय के समय की ग्रह स्थिति

ग्रह स्थिति

सूर्य- कुंभ में
चंद्र- मेष में
मंगल- मिथुन में
बुध- मीन में
गुरु- वृष में
शुक्र- मीन में
शनि- कुंभ में
राहु- मीन में
केतु- कन्या में

लग्नारंभ समय

मीन 06.54 बजे से
मेष 08.25 बजे से
वृष 10.05 बजे से
मिथुन 12.03 बजे से
कर्क 14.17 बजे से
सिंह 16.33 बजे से
कन्या 18.45 बजे से
तुला 20.55 बजे से
वृश्चिक 23.10 बजे से
धनु 01.26 बजे से
मकर 03.31 बजे से
कुंभ 05.18 बजे से

मंगलवार 2025 वर्ष का 63वां दिन
दिशाशूल- उत्तर
ऋतु- शिशिर
विक्रम संवत्- 2081
शक संवत्- 1946
मास- फाल्गुन
पक्ष- शुक्ल
तिथि- पंचमी 15.17 बजे को समाप्त
नक्षत्र- भरणी 02.38 बजे रात्र को समाप्त
योग- इन्द्र 02.07 बजे रात्र को समाप्त
करण बालव 15.17 बजे तदनन्तर कौलव 02.02 बजे रात्र को समाप्त

चन्द्रायु 04.0 घण्टे
रवि क्रान्ति दक्षिण 06° 26Ó
सूर्य उत्तरायण
कलि अहर्गण 1872273
जूलियन दिन 2460738.5
कलियुग संवत् 5125
कल्पारंभ संवत् 1972949123
सृष्टि ग्रहारंभ संवत् 1955885123
वीरनिर्वाण संवत् 2551
विशेष- स्कंद षष्ठी

Related Articles

Latest News