Thursday, July 10, 2025
Homeआस्थाSawan 2025: कष्ट निवारण और कामनापूर्ति के लिए सावन के महीने में...

Sawan 2025: कष्ट निवारण और कामनापूर्ति के लिए सावन के महीने में बेलपत्र के उपाय

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय,
प्रश्न कुंडली एवं वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ,
व्हाट्सएप- 8959594400

हम सभी जानते हैं कि भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास यानि सावन का महीना अत्यंत पवित्र महीना है। यह महीना वर्ष में एक बार आता है और अगर हम इसका भरपूर उपयोग करें तो हम अपने अधिकांश परेशानियों से दूर हो सकते हैं। सावन के महीने में कष्ट निवारण और कामनापूर्ति के लिए बेलपत्र के उपाय आपको बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय ।

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय ने बताया कि प्रमोशन के लिए सावन के किसी भी शनिवार को सुबह स्नान आदि के बाद तांबे के लोटे में तीन बेलपत्र डालकर भगवान शिव को यह जल अर्पित करें। इसी शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपर जलाएं। दीपक जलाने के बाद ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 11, 21 या 108 बार जाप करें। जाप के बाद अन्न का दान करें।

परेशान हैं या नई नौकरी की तलाश में हैं तो सावन के किसी भी शनिवार की शाम मंदिर में शिवलिंग पर अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें और हर बेलपत्र को अर्पित करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीपक जलाएं और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें। वहीं भगवान शिव और शनिदेव का ध्यान करके जल्दी नौकरी मिलने की प्रार्थना करें।

जीवन में आ रही बाधाओं से अत्याधिक परेशान हैं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहते हैं तो सावन के शनिवार को सुबह भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें। शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद पीपल के वृक्ष की नौ बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के समय मन में ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ बोलें। परिक्रमा के बाद निर्धन को सिक्कों का दान करें।

सावन में रोज 21 बेलपत्रों पर चंदन से ‘ऊं नम: शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस एक उपाय से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। अगर घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करने के साथ ही गुग्गुल धूप जलाएं। सावन में रोज नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा।

सावन माह में गरीबों को भोजन कराने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और साथ ही पितरों को भी शांति मिलती है। सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निपट कर मंदिर जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करने के साथ ही काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।

सावन में किसी नदी या तालाब पर जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं और साथ ही साथ मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें। यह धन प्राप्ति का सबसे आसान उपाय है।

आमदनी बढ़ाने के लिए सावन के महीने में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथा विधि पूजन करें और ‘ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें। प्रत्येक मंत्र के साथ बेलपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं। बेलपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें। अंतिम 108 वे बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद विनयपूर्वक उठा लें और उसे घर के पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन पूजा करें।

Related Articles

Latest News