मप्र उर्दू अकादमी ने घोषित किए पुरस्कार, 28 मार्च को आयोजित होगा अलंकरण समारोह

मध्य प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 28 मार्च को संस्कृति विभाग की उर्दू अकादमी के अलंकरण समारोह में उर्दू साहित्य के छः रचनाकारों को अखिल भारतीय और 13 रचनाकारों को प्रादेशिक पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में शाम 5 बजे यह कार्यक्रम होगा। पूर्व सांसद आलोक संजर, प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन शिव शेखर शुक्ला और संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष सभी पुरस्कार मध्यप्रदेश के रचनाकारों को ही दिए जा रहे हैं।

अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि अखिल भारतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले रचनाकारों में वफ़ा सिद्दीकी भोपाल, डॉ सैफ़ी सिरोंजी सिरोंज, डॉ. ख़ालिद महमूद सिरोंज, डॉ मो. नौमान ख़ान भोपाल, डॉ मेहताब आलम भोपाल और डॉ इशरत नाहीद उज्जैन शामिल हैं। प्रादेशिक पुरस्कार प्राप्त करने वाले रचनाकारों में डॉ कौसर सिद्दीकी भोपाल, क़ासिम रसा ग्वालियर, डॉ रज़िया हामिद भोपाल, ज़िया फ़ारूक़ी भोपाल, केके राजपूत देवास, इक़बाल मसूद भोपाल, डॉ महमूद शेख़ जबलपुर, नफ़ीसा सुल्ताना भोपाल, जावेद यजदानी भोपाल, सबीहा सदफ़ भोपाल, डॉ आरिफ़ अंसारी बुरहानपुर और कौसर फ़रज़ाना इंदौर शामिल है।

डॉ मेहदी ने बताया कि अकादमी द्वारा अभी तक व्यक्ति विशेष को उसकी साहित्यिक सेवाओं के आधार पर पुरस्कार दिये जा रहे थे। वर्ष 2021-22 से संस्कृति विभाग की अन्य अकादमियों के समान मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा भी उर्दू भाषा एवं साहित्य से संबंधित विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रकाशित पुस्तकों पर अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने का सिलसिला शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उर्दू साहित्य की लुप्त होती हुई अनेक विधाओं पर कार्य करने हेतु रचनाकारों का ध्यान आकर्षित करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना है।