Sunday, October 13, 2024

तेरे-मेरे के फेर में: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा ‘तमन्ना’
नोएडा, उत्तर प्रदेश

क्या अपना है, क्या पराया है
क्या लेकर जाएगा साथ और
तू पगले क्या लेकर आया है
फेर में तेरे-मेरे के ये संसार
समस्त ही फिरता भरमाया है

पोथी पढ़-पढ़ कर नैन गंवाए
सुख चैन कहां तूने फिर पाया
मिटा फिर भी अज्ञान नहीं
उसका लिखा तुझे समझ न आया
झूठे भ्रम जाल में फंसा हुआ
क्यूं समझा ना मूर्ख तू इतना
नहीं काम का, कमा ले जितना
बिन वैराग्य संभव निर्वाण नहीं
तितिक्षा त्याग बिना कल्याण नहीं

लोकप्रिय

ये भी पढ़ें

Latest