Friday, July 11, 2025
HomeAutoमहिंद्रा ने ADAS के साथ लॉन्च किया 7-सीटर Scorpio N SUV का...

महिंद्रा ने ADAS के साथ लॉन्च किया 7-सीटर Scorpio N SUV का नया वैरिएंट

महिंद्रा ने अपनी Scorpio N SUV का नया ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) वैरिएंट लॉन्च किया है, जो अब पहले से ज्यादा सुरक्षित है, नए वैरिएंट में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Scorpio N का नया वैरिएंट न केवल पावरफुल है, बल्कि हाई-टेक और सेफ्टी के मामले में भी काफी आगे निकल गया है।

महिंद्रा ने एक नया Scorpio Z8T वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जिससे Z8 रेंज बढ़ गई है। इसके अलावा महिंद्रा ने अपने ICE पोर्टफोलियो में दो नई विशेषताएं पेश की हैं, जिसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट शामिल है। स्पीड लिमिट असिस्ट ड्राइवर को सूचित करता है जब वाहन निर्धारित सीमा से अधिक हो जाता है और एक बटन दबाने से क्रूज कंट्रोल सेटिंग्स को अनुकूलित कर सकता है।

ZST वैरिएंट्स

  • पेट्रोल MT: 20.29 लाख रुपये
  • पेट्रोल AT: 21.71 लाख रुपये
  • डीजल 2WD MT: 20.69 लाख रुपये
  • डीजल 2WD AT: 22.18 लाख रुपये
  • डीजल 4WD MT: 22.80 लाख रुपये
  • डीजल 4WD AT: 24.36 लाख रुपये

ZSL (ADAS) 7-सीटर

  • पेट्रोल MT: 21.35 लाख रुपये
  • पेट्रोल AT: 22.77 लाख रुपये
  • डीजल 2WD MT: 21.75 लाख रुपये
  • डीजल 2WD AT: 23.24 लाख रुपये
  • डीजल 4WD MT: 23.86 लाख रुपये
  • डीजल 4WD AT: 25.42 लाख रुपये

ZSL (ADAS) 6-सीटर

  • पेट्रोल MT: 21.60 लाख रुपये
  • पेट्रोल AT: 22.96 लाख रुपये
  • डीजल 2WD MT: 22.12 लाख रुपये
  • डीजल 2WD AT: 23.48 लाख रुपये

प्रमुख फीचर्स

ADAS Level 2

Scorpio N के नए वैरिएंट में नया लेवल 2 ADAS सूट टॉप-स्पेक Z8L दिया गया है और इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्टॉप एंड गो के साथ एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन और हाई बीम असिस्ट जैसी उन्नत सेफ़्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर 

Scorpio N के नए वैरिएंट में 12-स्पीकर Sony ऑडियो सिस्टम, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, फ्रंट कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-डिमिंग IRVM आदि लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Related Articles

Latest News