पश्चिम मध्य रेल जोन के ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू में 14 प्रतिशत की वृद्धि, रेलवे बोर्ड के लक्ष्य को किया हासिल

भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेल जोन ने चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में कुल रुपये 2133 करोड़ 76 लाख का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त किया है, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 1867 करोड़ 77 लाख से 14 प्रतिशत से अधिक है। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड से निर्धारित लक्ष्य लगभग 2040 करोड़ 76 लाख को पार करते हुए लगभग 5 प्रतिशत अधिक रेवन्यू अर्जित किया। 

पश्चिम मध्य रेल जोन के महीनों के आकड़ों पर बात करे तो अप्रैल में 716 करोड़ 30 लाख, मई में 730 करोड़ 55 लाख और जून 686 करोड़ 91 लाख रूपये का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। मण्डल स्तर पर तीन माह में ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू परफॉरमेंस के आंकड़े देखे तो जबलपुर मण्डल को 1165 करोड़ 79 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 1053 करोड़ 53 लाख रुपये से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है।

भोपाल मण्डल को 523 करोड़ 21 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 456 करोड़ 05 लाख रुपये से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है। कोटा मण्डल को 444 करोड़ 75 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 358 करोड़ 18 लाख रुपये से लगभग 24 प्रतिशत अधिक है।