Saturday, April 26, 2025
Homeदेशजबलपुर-भोपाल के बीच बनेगा नया हाई स्पीड फोरलेन, लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी...

जबलपुर-भोपाल के बीच बनेगा नया हाई स्पीड फोरलेन, लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी संस्कारधानी

जबलपुर और भोपाल के बीच नए हाई स्पीड मार्ग की आवश्यकता को देखते हुए पिछले दिनों भोपाल में हुए इंडियन रोड कांग्रेस के सम्मलेन में पधारे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के दो मार्गो पर चर्चा की थी, जिनमें पहला मार्ग जबलपुर से भोपाल के बीच में नया हाई स्पीड फोर लेन मार्ग और दूसरा लखनादौन-रायपुर एक्सप्रेस-वे से जबलपुर को जोड़ने हेतु चर्चा हुई थी। इस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नए मार्ग की डीपीआर बनाने के निर्देश जारी कर दिए है।

जबलपुर से भोपाल के बीच नया हाई स्पीड फोर लेन मार्ग बनाए जाने हेतु केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर NHAI ने डीपीआर हेतु आदेश जारी कर दिया है। आने वाले समय में डीपीआर के माध्यम से जबलपुर भोपाल के बीच शॉर्टेस्ट रोड के विकल्प की तलाश होगी और उसके उपरांत आगे की कार्यवाही शुरू होगी।

वहीं लखनादौन रायपुर एक्सप्रेस वे से जबलपुर को जोड़ने हेतु भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निर्देश जारी किए हैं और इस मार्ग के विभिन्न विकल्पों हेतु आज पीडबल्यूडी मंत्री ने NHAI के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में मार्ग के विकल्प पर चर्चा हुई है और चार से पांच वैकल्पिक मार्गो पर विस्तृत चर्चा हुई है।

बैठक में पीडबल्यूडी मंत्री ने सुझाव दिया है कि एक्सप्रेस वे से जबलपुर को जोड़ने हेतु यदि मार्ग को मंडला जिले से जोड़ा जाता है तो विशाखापत्तनम और रायपुर के लिए एक नया मार्ग उपलब्ध होगा और जनजातीय क्षेत्रों में विकास की धारा भी बहेगी। उन्होंने कहा सभी विकल्पों पर चर्चा के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Latest News