Sunday, November 16, 2025
Homeखास खबरबीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा

बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा

चंडीगढ़, (हि.स.)। बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर सेक्टर के साथ जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल होने के आरोप में काबू किया है। बहिराम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। बीएसएफ के अनुसार बार्डर आउटपोस्ट डीआरडी पोस्ट नंबर पांच के पास डयूटी पर तैनात हवलदार शेख हामिद तथा कांस्टेबल पवन कुमार ने सतलुज दरिया के किनारे

एक पाकिस्तानी नागरिक को संदिग्ध तरीके से भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए देखा। बीएसएफ जवानों ने चेतावनी के बाद घेराबंदी करके उसे हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पकड़े गए पाक नागरिक ने अपना नाम इमतियाज़ अहमद निवासी गांव परवाल, तहसील नरवाल, जिला शकरगढ़ पाकिस्तान बताया है।

Related Articles

Latest News