Tuesday, June 24, 2025
Homeखास खबरजबलपुर स्टेशन पर सुधार कार्य के कारण दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त,...

जबलपुर स्टेशन पर सुधार कार्य के कारण दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मदन महल तक आएगी इन्टरसिटी

भारतीय रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में पमरे के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 27 मई से 30 मई 2025 तक सुधार कार्य के दौरान चार दिनों तक तीन घंटों का रेलवे ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है।

इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन एवं जबलपुर नैनपुर जबलपुर पैसेंजर ट्रेन को निरस्त रहेगी एवं रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इन्टरसिटी ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट एवं ऑर्जिनेट किया गया है।

निरस्त रेलगाड़ियाँ

जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 61617 इटारस-कटनी मेमू ट्रेन 27 से 30 मई 2025 तक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 61618 कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन  27 से 30 मई 2025 तक रद्द रहेगी। 

जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 51703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन 26 से 29 मई 2025 तक रद्द रहेगी।

इसी प्रकारनैनपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 51704 नैनपुर-जबलपुर पैसेन्जर ट्रेन 27 से 30 मई 2025 तक रद्द रहेगी। 

रानी कमलापति इन्टरसिटी ट्रेन रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट

रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इण्टरसिटी ट्रेन 27 से 30 मई 2025 तक मदन महल स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी, यानी मदनमहल से अधारताल तक आंशिक निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार अधारताल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22188 अधारताल-रानी कमलापति इण्टरसिटी ट्रेन 27 से 30 मई 2025 तक मदन महल स्टेशन से रवाना होगी, यानी अधारताल से मदनमहल तक आंशिक निरस्त रहेगी। 

Related Articles

Latest News