होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सांख्य 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 08863 गोंदिया-छपरा स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 मार्च 2025 को गोंदिया स्टेशन से सायं 17:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी भोर 04:40 बजे, मैहर 06:38 बजे, सतना 07:10 बजे, प्रयागराज छिवकी 10:10 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात 19:00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08864 छपरा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 मार्च 2025 को छपरा स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रयागराज छिवकी भोर 04:00 बजे, सतना सुबह 08:45 बजे, मैहर 09:18 बजे, कटनी 10:10 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात्रि 23:45 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।
ठहराव
डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी बलिया।
कोच संरचना
2 एसी 2 टियर, 7 एसी 3 टियर, 2 स्लीपर, 9 जनरल, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार।