Friday, March 14, 2025
Homeदेशगोंदिया-छपरा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों से...

गोंदिया-छपरा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों से गुजरेगी

होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सांख्य 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 

गाड़ी संख्या 08863 गोंदिया-छपरा स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 मार्च 2025 को गोंदिया स्टेशन से सायं 17:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन कटनी भोर 04:40 बजे, मैहर 06:38 बजे, सतना 07:10 बजे, प्रयागराज छिवकी 10:10 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात 19:00 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 08864 छपरा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 मार्च 2025 को छपरा स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रयागराज छिवकी भोर 04:00 बजे, सतना सुबह 08:45 बजे, मैहर 09:18 बजे, कटनी 10:10 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और रात्रि 23:45 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।

ठहराव

डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, चुनार, वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी बलिया।

कोच संरचना

2 एसी 2 टियर, 7 एसी 3 टियर, 2 स्लीपर, 9 जनरल, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार।

Related Articles

Latest News