Sunday, March 23, 2025
Homeदेशसिंगापुर की संसद में आज होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत

सिंगापुर की संसद में आज होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत

सिंगापुर (हि.स.)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज सिंगापुर की संसद में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चार सितंबर को सिंगापुर पहुंचे। यह उनकी सिंगापुर की पांचवीं और 2018 के बाद पहली यात्रा है।

संसद भवन परिसर में स्वागत के बाद उनकी लॉरेंस वोंग से मुलाकात होनी है। इस दौरान दोनों नेता कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगे। वो राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले कल सिंगापुर में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में श्री टेमासेक में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इसकी मेजबानी प्रधानमंत्री वोंग ने की। प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं।

Related Articles

Latest News