Friday, July 11, 2025
Homeखास खबरआज का मौसम: फिर सक्रिय होगा मानसून, आज भी कई राज्यों में...

आज का मौसम: फिर सक्रिय होगा मानसून, आज भी कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

देश में एक बार फिर जल्दी ही मानसून सक्रिय होने वाला है, जिससे आमजन को भीषण गर्मी से मुक्ति मिल जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून 29 मई से महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर ठहरा हुआ है, लेकिन एक बार फिर नया सिस्टम बन रहा है, जिससे मानसून फिर से सक्रिय होकर आगे बढ़ेगा और गर्मी के चपेट में आए राज्यों में झमाझम बारिश होने से गर्मी से निजात मिल सकेगी।

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित सात राज्यों में तेज गर्मी और हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में पिछले सात दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है।

इन राज्यों में बारिश संभावना

इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है। 14 से 18 जून के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। 14 से 15 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ बारिश के आसार हैं। 14 से 19 जून के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

आंधी-बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश वर्षा जारी रहने की संभावना है और 14 से 17 जून के दौरान मध्य प्रदेश में आंधी-बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं 14 से 17 जून के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा के साथ 14 से 15 के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात हो सकता है, इसके साथ ही 50-70 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा 14 से 19 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, दिल्ली और यूपी में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

Related Articles

Latest News