Friday, March 14, 2025
Homeदेशमुंबई से रीवा के लिए चलेगी जनरल डिब्बों वाली होली एवं ग्रीष्मकालीन...

मुंबई से रीवा के लिए चलेगी जनरल डिब्बों वाली होली एवं ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली एवं ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर होली एवं ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09129/09130 बांद्रा टर्मिनस-रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 17-17 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के दोनों दिशाओं में  पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल (जबलपुर), कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गंतब्य पहुँचेगी। 

गाड़ी संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक प्रत्येक गुरुवार को 06 मार्च से 26 जून 2025 तक बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से भोर 04:30 बजे प्रस्थान कर, पिपरिया रात्रि 22:18 बजे, नरसिंहपुर 23:10 बजे पहुँचकर, अगले दिन मदनमहल मध्य रात्रि 01:00 बजे,  कटनी 02:40 बजे, मैहर 04:10 बजे, सतना 05:20 बजे पहुँचकर और प्रातः 07:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक प्रत्येक शुक्रवार को 07 मार्च से 27 जून 2025 तक रीवा स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना दोपहर 12:20 बजे, मैहर 12:45 बजे, कटनी 14:00 बजे, मदनमहल 16:05 बजे, नरसिंहपुर 17:05 बजे, पिपरिया 18:00 बजे पहुँचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और दूसरे दिन दोपहर 12:15 बजे बनदरा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। (17 सेवायें) 

ठहराव

इस ट्रेन का बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन पर ठहराव रहेगा।

कोच संरचना

इस ट्रेन में 20 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे और 1 सह गार्ड ब्रेक वैन, 1 जनरेटर कार होंगे।

मई माह में एक ट्रिप के लिए गाड़ी संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 15 मई 2025 के बजाय, 18 मई 2025 को इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रीवा से 16 मई 2025 के बजाय, 19 मई 2025 को संचालित होगी। 

Related Articles

Latest News