रुक गई है ज़िन्दगी,
थम सी गई है
ग़मों से भरकर
कुछ कम सी गई
ठहरे पानी सी इसमें
जम गई है काई
नहीं कोई गति,
इसमें है आई
बहुत चाहा कुछ करें,
पर कुछ हुआ न
अब ताकत हमारी,
कुछ कम सी गई है
आज लगता है कि,
जिंदगी थम सी गई है
ठहराव से हार जाना,
अच्छा नहीं
रुक जाना ये काम कोई,
अच्छा नहीं
विपत्तियों से लड़ना अच्छा है,
इक वही इंसां सच्चा है
परिस्थितियों से जो निरंतर लड़े,
विकट पथ पर सदा आगे बढ़े
-प्रीत शर्मा