एक के बाद एक अनेक
कोष्ठकों में बन्द गणितीय समस्या सा
बार-बार के लॉक डाउन में कैद है
तन और मन
समस्याओं का कुछ समाधान निकले
यदि टूटें कुछ बंधन
यदि समाप्त हो अंदर की यात्रा
कुछ बाहर झांकें
और बाहर निकलें तो पायें
करें अंदर ही अंदर
कितना चिंतन,मनन और लेखन?
एक मिडिल क्लास परिवार के जन
काम के अभाव में
कैसे और कहां से लायें/जुटायें
ईंढ़न और राशन
जो गरीबी रेखा के ग्राफ से थे ऊपर
वे हुए जा रहे नीचे
एक तो मौत का भय
दूसरे जीना हुआ मुहाल
हवाओं में घुल रहा जहर
सब पे दुहरी मार कर रहा
कोविद-19 का कहर
-वीरेन्द्र प्रधान
मोबाइल- 7067009815