पूछता है बच्चा
क्या कर रहे हो काका?
कपड़ा बुन रहा हूँ बच्चा
कपड़ा बुन रहे हैं काका
पूछता है पच्चीस बरस का नौजवान
क्या कर रहे हो बाबा?
कपड़ा बुन रहा हूँ बाबूजी
कपड़ा बुन रहे हैं बाबा
पच्चीस सालों में
मैं बच्चे से बाबू हो गया हूँ
पच्चीस साल पहले भी
मैंने काका को
कपड़ा बुनते देखा था
पच्चीस साल बाद भी
मैं बाबा को
कपड़ा बुनते हुए देखता हूँ
तब भी मैंने उन्हें
पैबन्द लगे कपड़े पहने हुए देखा था
आज भी उनके पास
कोई उम्दा पोशाक नहीं है
और पूछने पर
क्या कर रहे हो बाबा?
जवाब मिलता है
कपड़ा बुन रहा हूँ
कपड़ा बुन रहा हूँ जी
जसवीर त्यागी