जबलपुर जिले के कृषक प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात कर धान उपार्जन में होने वाले भ्रष्टाचार और किसानों की परेशानियों से अवगत कराया था, जिस पर कलेक्टर के सख्त निर्देशो से किसानों के मन में आस जागी थी। कलेक्टर ने किसानों से कहा था कि खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए किसान सीधे उनसे संपर्क करें।
ऐसा ही मामला आज बुधवार को सिलवानी इंद्रधनुष प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जबलपुर के सिलवानी वेयर हाउस में चल रहे खरीदी केंद में सामने आया, जहां किसान वीरेन्द्र पटेल, राजू साहू, अनिल पटेल आदि ने कृषक सेवक एवं निगरानी समिति सदस्य जितेन्द्र देसी को मौके पर बुलाया एवं तुलाई के बाद वेयर हाउस में जाने से पहले फिर तुलाई करने घटती आदि करने, पर्ची न मिलने की बात बताई। उक्त जानकारी को तुरंत डीएमओ को फ़ोन कर बताया गया, साथ ही मौके से ही किसान गोविंद पटेल की घटती की जानकारी स्वयं किसान के द्वारा डीएमओ को दी गई एवं पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
जितेन्द्र देसी ने बताया कि डीएमओ का रवैया प्रारंभ से ही किसानों की समस्याओं को लेकर लचीला रहा है और आज भी वैसा ही हुआ। कोई सुनवाई न होने पर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को फ़ोन कर जानकारी दी गई, जिस पर तहसीलदार आदि को भेज कर किसकी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया, पर शाम तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रशासन खरीदी में हो रहे भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण को लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नहीं लगता, जिससे किसानों को लूटने और परेशान करने वालों के हौसले बुलंद है और किसान पस्त है।