मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल ने टीचर्स डे पर शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

विद्यार्थियों पर ज्ञान की छांव बनाये रखता है पेड़ रूपी शिक्षकः डॉ अंजना तिवारी

मप्र विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर में टीचर्स डे पर शिक्षिकाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मप्र विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी ने शाला प्राचार्या श्रीमती शशिकिरण श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में बोलते हुये डॉ श्रीमति अंजना तिवारी ने कहा शिक्षक के बिना हम शिक्षा को प्राप्त नहीं कर सकते। हम अपने जीवन में कितने ही बड़े और कामयाब इंसान क्यूं न बन जाएं, लेकिन हमें अपने शिक्षक को कभी नहीं भूलना चाहिए। शिक्षक एक पेड़ की तरह होता है, जो अपने सभी विद्यार्थियों पर ज्ञान की छांव हमेशा बनाए रखता है। 

कार्यक्रम में शाला प्रबंध समिति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती सुजाता सिंह, श्रीमती प्रतिभा पाणी, श्रीमती नीता दीक्षित, श्रीमती कविता निगम, प्रतिभा पटेल आदि उपस्थित रहीं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुये भाषण दिया।