मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग ने उर्दू की श्रेष्ठ पुस्तकों पर राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने के लिये पुस्तकें आमंत्रित की गई हैं। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2023 है। निदेशक उर्दू अकादमी डॉ नुसरत मेहदी ने बताया है कि प्रकाशित पुस्तकें एक जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2022 तक की अवधि की होनी चाहिये। डॉ मेहदी ने बताया है कि संस्कृति परिषद द्वारा 6 राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 13 प्रादेशिक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रत्येक राष्ट्रीय पुरस्कार की राशि 51 हजार रुपए और प्रत्येक प्रादेशिक पुरस्कार की राशि 31 हजार रुपए है।
डॉ मेहदी ने बताया कि 6 राष्ट्रीय पुरस्कार में मीर तकी मीर पुरस्कार (उर्दू शायरी), हकीम कमरूल हसन पुरस्कार (उर्दू पत्रकारिता, शोध एवं आलोचना), हामिद सईद खाँ पुरस्कार (कहानी, लघु कथा), शादॉ इन्दौरी पुरस्कार (निबंध एवं अनुवाद), जौहर कुरैशी पुरस्कार (हास्य व्यंग्य) और इब्राहीम यूसुफ पुरस्कार (नाटक, दास्तान) शामिल हैं।
डॉ मेहदी ने बताया कि प्रादेशिक स्तर पर 13 विधाओं में पुरस्कारों के लिये लेखकों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इनमें सिराज मीर खाँ सहर पुरस्कार (उर्दू शायरी), बासित गोपाली पुरस्कार (कहानी, लघु कथा), मोहम्मद अली ताज पुरस्कार (रेखाचित्र, रिपोर्ताज), नवाब सिद्दीक हसन खाँ पुरस्कार (उर्दू पत्रकारिता, शोध एवं आलोचना), शैरी भोपाली पुरस्कार (बाल साहित्य), कैफ भोपाली पुरस्कार (उर्दू शिक्षक), शम्भू दयाल सुखन पुरस्कार (अ-उर्दू भाषी लेखकों/शायरों की उर्दू कृति), शिफा ग्वालियरी पुरस्कार (प्रदेश के लेखक/शायर की पहली कृति), जाँ निसार अख्तर पुरस्कार रसाई साहित्य (रसाई, नात, उर्दू साहित्य/शायरी की एक विधा), पन्नालाल श्रीवास्तव नूर पुरस्कार (आत्मकथा, संस्मरण), सूरज कला सहाय पुरस्कार (यात्रा वृतांत), नवाब शाहजहाँ बेगम ताजवर पुरस्कार (निबंध एवं अनुवाद), निदा फाजली पुरस्कार (उर्दू नज़्म, दोहा, रुबाई) शामिल हैं।
लेखक पुरस्कार के लिये पुस्तकों की चार-चार प्रतियाँ निर्धारित फार्म भर कर नियत तिथि तक कार्यालय मप्र उर्दू अकादमी मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन बाणगंगा रोड, भोपाल भेज सकते हैं। निर्धारित फार्म उर्दू अकादमी की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। मप्र उर्दू अकादमी का फोन नं. 0755-2551691 है।