एमपी सरकार की अनदेखी से आक्रोशित आयुष शिक्षक वेतन वृद्धि के लिए करेंगे कार्यसिद्धि यज्ञ

मध्य प्रदेश के समस्त आयुष महाविद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा विगत कई वर्षों से समकक्ष वेतनमान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञात रहे कि आयुष चिकित्सकों का वेतनमान प्रदेश के अन्य विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा, पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है। कई बार शासन को ज्ञापन देने एवं आग्रह करने के बावजूद राज्य शासन की ओर से इस विषय पर अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अतः विवश अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मध्य प्रदेश के सभी आयुष शिक्षकों ने आयुर्वेद टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 27 जुलाई 2023 से एक प्रदेशव्यापी चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू किया है, जिसकी शुरुआत में आयुष शिक्षकों ने सांकेतिक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपने कर्त्तव्य स्थलों पर कार्य किया। 

इसी क्रम में अगले चरण के रूप में प्रदेश के सभी 9 आयुष महाविद्यालयों के शिक्षकों ने एक आक्रोश यात्रा निकाल कर एक बार फिर लंबे समय से विलंबित अपनी वेतन संशोधन की समस्या से शासन को अवगत कराने का प्रयास किया। यह प्रदर्शन जबलपुर शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के साथ साथ ग्वालियर, भोपाल और उज्जैन के आयुर्वेद महाविद्यालयों में भी किया गया। 

इसके साथ ही जबलपुर तथा प्रदेश के अन्य आयुर्वेद महाविद्यालय कैंपस में आज गुरुवार को आयुष शिक्षकों ने एकत्र होकर आक्रोश रैली निकाली। बारिश होने के कारण सभी प्रोफेसर छाता लेकर पूरे जोश के साथ नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अगले चरण में शुक्रवार 4 अगस्त को प्रदेश के सभी आयुर्वेद महाविद्यालय कैंपस में कार्यसिद्धि यज्ञ किया जाएगा। इस दौरान डॉ आरके गुप्ता, डॉ रवि श्रीवास्तव, डॉ रविकान्त श्रीवास्तव, डॉ आरके तिवारी, डॉ रामकुमार अग्रवाल, डॉ पंकज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।