एमपी के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ: ऊर्जा मंत्री तोमर

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को सुबह चंदेरी में 132 केव्ही विद्युत सब-स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विद्युत आपूर्ति तथा विद्युत समस्या के निराकरण के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली।

इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था भी देखी। गंदगी मिलने पर प्रभारी मंत्री नाराज हुए और उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। उन्होंने पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

उन्होंने चंदेरी में बैठक लेकर गणमान्य नागरिकों से शहर के विकास एवं समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक सुझाव लिये। उन्होंने जागेश्वरी मंदिर पहुँचकर माँ जागेश्वरी देवी माता के दर्शन किये तथा प्रदेश एवं जिले की खुशहाली की प्रार्थना की।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को देर रात्रि अशोकनगर जिले के चंदेरी क्षेत्र के जनजाति बहुल ग्राम निदानपुर पहुँचे। उन्होंने यहाँ रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याएँ सुनीं।

प्रभारी मंत्री तोमर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाकर उनके जीवन को आर्थिक संबल प्रदान करना है। शासन द्वारा जन-कल्याण के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। पात्र हितग्राही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने गाँव में विकास कार्यों के लिए हर संभव मदद दिए जाने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार करना हम सभी का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र हितग्राहियों को राशन मिले। साथ ही पात्र बुजुर्गो को पेंशन एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले।

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल संबंधी शिकायत की गयी। इस पर ऊर्जा मंत्री ने बिजली बिल सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री से ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अब तक कुटीर नहीं मिली है। प्रभारी मंत्री ने सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने पेंशन और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने की बात भी प्रभारी मंत्री को बताई। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सात दिन में यहाँ जन-समस्या निवारण शिविर लगाया जाए।

प्रभारी मंत्री तोमर ने ग्राम निदानपुर में भैय्यालाल के घर के द्वार पर चारपाई पर रात बिताई। गुरूवार को सुबह ग्राम निदानपुर में घर-घर पहुँचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीण द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।