विद्युत खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को मिली चलित विजेता शील्ड

अंतरक्षेत्रीय विद्युत खेल प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सर्वाधि‍क अंक अर्ज‍ित करने के लिए केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को चलित विजेता शील्ड प्रदान की गई। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने केन्द्रीय कार्यालय के वरिष्ठ ख‍िलाड़ी अनिल कुमार अलंग, अनूप चौहान व प्रवीण गुप्ता को चलित शील्ड प्रदान की। द्वितीय स्थान पर श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा व तृतीय स्थान पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की टीम रही। की। उल्लेखनीय है कि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी खेल गतिविध‍ि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ विद्युत क्षेत्र या पावर हाउस को पुरस्कार स्वरूप चलित शील्ड प्रदान करती है।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील कुमार तिवारी व पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्युत कंपनियों के कार्मिक उपस्थि‍त थे।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अनिल कुमार अलंग केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव खेल हैं। अनूप सिंह चौहान टेबल टेनिस व प्रवीण गुप्ता पावर ल‍िफ्टि‍ग के राष्ट्रीय ख‍िलाड़ी रहे हैं। द्वितीय स्थान की चलित शील्ड खंडवा के प्रकाश काकड़े व तृतीय स्थान की चलित शील्ड चचाई के हरिओम शरण मांझी ने ग्रहण की। पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कहा कि विद्युतकर्मी अपने कार्यों के साथ खेल में भी उत्कृष्टता साबित कर रहे हैं।