ब्लेक लिस्टेड बिजली आउटसोर्स कर्मियों की बहाली के लिए लोकसभा के मुख्य सचेतक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए लोकसभा के मुख्य सचेतक और जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को विद्युत कंपनियों के ब्लेक लिस्टेड और सेवामुक्त किए गए आउटसोर्स कर्मचारियों को बहाल कर पुनः सेवा में लिये जाने हेतु पत्र लिखा है।

अपने पत्र में राकेश सिंह ने लिखा कि प्रांतीय महासचिव, मध्यप्रदेश तकनीकी कर्मचारी संघ जबलपुर द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में लेख है कि विद्युत कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को संघ के आव्हान पर आंदोलन में सम्मिलित होने के कारण ब्लेक लिस्टेड कर उन्हें सेवामुक्त कर दिया गया है, जिससे इनके परिवार के भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। अतः उन्होंने ब्लेक लिस्टेड आउटसोर्स कर्मचारियों को बहाल कर पुनः सेवा में लिये जाने हेतु आग्रह किया है। आपसे अनुरोध है, कृपया इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।