जबलपुर के पनागर में वेयरहाउस ऑपरेटर की मिलीभगत से व्यापारी के नाम चढ़ा दी किसान की धान

धान खरीदी में होने वाली अनियमितताओं को लेकर बार बार शासन को आगाह किया जाता रहा है, परंतु पूरा प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद में सोता रहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे पनागर तहसील के चंदसौरिया वेयर हाउस में ग्राम कोहानी के किसान जितेन्द्र पटेल की 1100 बोरी/कट्टी तुली धान को ऑपरेटर की सांठगांठ से व्यापारी के खातों में चढ़ाकर किसान की धान डकारने का षड्यंत्र रचा गया। किसान के पास उपलब्ध 507 बोरी की पर्ची है, जिसे व्यापारी के खाते में डाल दिया गया, जबकि 624 बोरी की पर्ची किसान को दी ही नहीं गई।

ऑपरेटर और व्यापारी द्वारा पीड़ित किसान को धमकाया जा रहा है। ऑपरेटर के द्वारा परिवार को धमकी दी जा रही है कि अब जब भी तुम्हारी फसल यहाँ तुलेगी ऐसा ही करेंगे, हर बार तुम्हारी फसल व्यापारी के नाम पर चढ़ा देंगे, जो करना है कर लो। पीड़ित किसान का पूरा परिवार लगभग 15-20 दिनों से अपनी गुहार लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, दफ्तर दफ्तर भटक रहा है, पर कोई सुनवाई नही हो रही है।

सोमवार को पीड़ित किसान परिवार जबलपुर कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मिला। जहाँ कलेक्टर ने तुरंत DMO रोहित बघेल को बुलाकर मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने हेतु तुरन्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। DMO मामले की जांच हेतु टीम के साथ चन्दसौरिया वेयर हाउस जाएंगे। पीड़ित परिवार की गुहार है कि सबूत भी है, गवाह भी है, dmo दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर सजा दिलाये।

इस मौके पर पीड़ित किसान परिवार से जितेन्द्र पटेल, बसोरी लाल पटेल, ममता बाई, अच्छेलाल पटेल, धर्मेन्द्र पटेल एवं किसान सेवा संगठन से जितेन्द्र कुमार देसी उपस्थित थे।