तकनीकी कर्मचारी संघ की मांग: सभी वर्ग के लाइन कर्मियों को दिया जाए साप्ताहिक अवकाश

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में कटनी अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा से तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की गई।

तकनीकी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में सुरक्षा उपकरण जैसे हैंड ग्लब्स, प्लास्क, टूल बैग, बांस की सीढ़ी, टेस्टर, ड्रेस, एंकर शूज की उपलब्धता, चिकित्सा पुस्तिका, ऑपरेटर से मीटर रीडर का कार्य ना कराए जाने, नियमित कर्मी, संविदा कर्मी एवं आउटसोर्स कर्मी आदि को नियमानुसार सातवें दिन अवकाश दिए जाने आदि को लेकर चर्चा की गई।

इसके अलावा चर्चा का दौरान मांग की गई कि हर माह अधिकारियों के द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के टूल बैग चेक किए जाएं, सुरक्षा उपकरण ना होने की स्थिति में तकनीकी कर्मचारियों को  तत्काल सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं जाएं।

इस अवसर पर मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, जेके कोस्टा, मुन्नालाल लखेरा, दशरथ पांडे, शिव बालक, ओमप्रकाश चौबे, अजय कुमार, राजेंद्र तिवारी, कमलेश पटेल, विमल, शिवलाल सिंह, हरिओम त्रिवेदी, सतीश सिंह, नारायण सिंह गौड़, आशीष विश्वकर्मा, संदीप पांडे, मनोज कोरी, आजाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

तकनीकी कर्मचारी संघ प्रतिनिधियों को अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा के द्वारा चर्चा के दौरान यह आश्वासन दिया गया है कि आप लोगों को सुरक्षा उपकरण या अन्य जो भी मांगे हैं, 15 दिनों के अंदर पूरी की जाएगी।