एमपी के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगा जिला शिक्षा अधिकारी

मध्य प्रदेश के लोक शिक्षण विभाग भोपाल के कमिश्नर द्वारा सीएम राईज स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखते हुए चुनाव, बीएलओ, बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन, बोर्ड परीक्षा केन्द्राध्यक्ष आदि गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के सख्त के सख्त आदेश दिये गये हैं।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे एवं जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में आरोप लगाते हुए कहा कि जबलपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कमिश्नर के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीएम राईज स्कूल मेडीकल से बृजेन्द्र तिवारी पीटीआई एवं सीएम राईज स्कूल अधारताल जबलपुर से गिरीशकांत मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके साथ ही सीएम राईज स्कूल मेडीकल के आईटी शिक्षक गोरव कैशरवानी को लगभग पांच माह से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर में समग्र छात्र वृत्ति के कार्य में लगाया गया है। जिसके कारण मेडीकल स्कूल के छात्रो की आईटी की कक्षायें प्रभावित हो रही हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर प्रदेश मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगाने में आमादा हैं।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, यूएस करौसिया, देव दोनेरिया, प्रशांत सोंधिया, संजय गुजराज, रविकांत दहायत, वीरेन्द्र सिंह, मुकेश मरकाम, मुकेश चतुर्वेदी, बृजेश मिश्रा, चंदु जाउलकर, रवि वांगर आदि ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से कमिश्नर लोक शिक्षण के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के निलंबन की मांग की है।