मौके पर ही हुआ किसानों की विद्युत एवं कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण

जबलपुर जिले में किसान जागरूकता अभियान के तहत किसान गोष्ठियों के आयोजन के क्रम में आज शनिवार को शहपुरा तहसील के ग्राम भारतपुर (चरगवां) में किसानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कृषक प्रतिनिधियों एवं कृषक सेवकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस बैठक में उपस्थित कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे, बिजली विभाग के उपयंत्री आरएम राव, उपयंत्री चरगवां क्षेत्र एसके मेहतो, जेई रंजन सिंह ने किसानों की समस्यायों को धैर्यपूर्वक सुना व कुछ समस्यायों का स्थल पर ही निराकरण कर किसानों को राहत प्रदान की।  

अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें उनके कार्यालयों में पूरा सम्मान मिलेगा। उनकी समस्यायों को न केवल सम्मान पूर्वक सुना जाएगा वरन उनका त्वरित समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई कभी भी अपनी समस्याएं सीधे उन तक पहुचाने में सन्कोच न करें। उन्होंने किसानों को अपने फोन नंबर नोट भी करवाये।

कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वेज्ञानिक डॉ शेखर सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसानों की जमीन तेजी से बीमार हो रही है, जिससे उत्पादन में कमी आ रही है, इसके इलाज के लिए उन्होंने ट्राइकोडर्मा व सोडोमुनास के उपयोग की सलाह देते हुए किसानों का मार्गदर्शन किया।

भारत कृषक समाज महाकोशल जोन के अध्यक्ष तथा किसान सेवा सेना के संरक्षक केके अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि अब उन्हें दफ्तरों से बाहर निकल कर मैदान में उतरकर किसानों की समस्यायों के निराकरण करना ही होगा। किसानों को सम्मान से सुनना होगा। किसान सजग होंगे और उन्हें ऐसा करने संगठित होकर मजबूर करेंगें।

कृषि विश्वविद्यालय बोर्ड के सदस्य डॉ अरजरिया, कृषक समाज के वरिष्ठ सदस्य सुभाष चंद्रा, देवेंद्र शर्मा, पवन जैन, किसान सेवा सेना के देवराज त्रिपाठी, जयप्रकाश पटेल सरपंच, देवेंद्र पटेल, सुशील पाठक, संतोष पटेल, अजय कुशवाहा, धनसिंह पटेल, रामकेश पटेल, सुशील साहू, नरेंद्र पटेल, रमेश पटेल, आशीष साहू, राजाराम कुशवाहा, छुट्टू रजक, राजकुमार कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कृषक सेवकों व कृषक प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत मे दिल्ली के किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसान योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कृषक सेवी राकेश जैन, संचालन संचालन समिति के जितेंद्र देशी व आभार प्रदर्शन समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष पवन जैन ने किया।