बिजली कंपनी ने बनाया सर्वसुविधायुक्त 33/11 KV सब-स्टेशन, ISO प्रमाणीकरण के लिए भेजा प्रस्ताव

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के नर्मदापुरम वृत्त में डिपॉजिट स्कीम के तहत निर्माण संभाग द्वारा 4 करोड़ 70 लाख की लागत से 2×5 MVA क्षमता का नवीन 33/11 KV सब-स्टेशन मालनी का निर्माण किया गया है। इस उपकेन्द्र के निर्माण से नर्मदापुरम् वृत्त के सोहागपुर संभाग के मालनी एवं आसपास के क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

कंपनी ने कहा है कि कंपनी अपने कार्यक्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। इसी दिशा में पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में निरंतर उपभोक्ता सुविधाओं का विस्तार और विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण के कार्य किये जा रहे हैं।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मालनी में नवनिर्मित 33/11 उपकेन्द्र गुणवत्तापूर्ण और सर्वसुविधायुक्त होने के साथ ही आईएसओ प्रमाणीकरण के लिए निर्धारित सभी मानकों से परिपूर्ण है। कंपनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) से मालनी में नव निर्मित 33/11 KV उपकेन्द्र के आईएसओ प्रमाणीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।