एमपी में 20 वर्ष की सेवा उपरांत हो पूर्ण पेंशन की पात्रता, बढ़ाई जाए सेवानिवृत्ति की आयु

जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति मध्यप्रदेश ने प्रदेश के मुख्यंमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जबलपुर को कर्मचारियों की 19 सूत्रीय मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली एवं 20 वर्ष की सेवा उपरांत पूर्ण पेंशन की पात्रता, शासकीय सेवकों की पदोन्नति प्रक्रिया बहाल करने, स्थाई कर्मियों को नियमित करने, प्रदेश के कर्मचारियों को कैशलेस उपचार की सुविधा देने, 4 स्तरीय वेतनमान एवं प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को शीघ्र रिक्त पदों पर नियमित करने, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढाने आदि कर्मचारी हितैषी 19 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ब्रजेश ठाकुर अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर जबलपुर को दिया।

संघ के उदित भदौरिया, अर्वेन्द्र राजपूत, आलोक अग्निहोत्री, प्रजेश मिश्रा दुर्गेश पाण्डे, वीरेन्द्र चंदेल, एसपी बाथरे, अशोक मेहरा, नवीन यादव, अंकित चौरसिया, शैलेन्द्र दुबे, सीएन शुक्ला, चूरामन गूजर, सतीश देशमुख, योगेश कपूर, पंकज जायसवाल, तुषरेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, हेमन्त गौतम, अमित गौतम, रामकृष्ण तिवारी, संदीप चौबे, रितुराज गुप्ता, निशांक तिवारी, अमित तिवारी, सुशील गर्ग, रामबिहारी पटेल, रमेश काम्बले आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ईमेल कर मांग की है कि प्रदेश के कर्मचारियों की 19 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा किया जाये।