Saturday, April 27, 2024
Homeएमपीऊर्जा विभागएमपी ट्रांसको मनाएगी राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस: पूरे प्रदेश में सम्मानित किए जाएंगे...

एमपी ट्रांसको मनाएगी राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस: पूरे प्रदेश में सम्मानित किए जाएंगे लाइनमैन

प्रत्येक मौसम की विषम से विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्य प्रदेश की 41 हजार सर्किट किमी से अधिक की अति उच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से मध्यप्रदेश में भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एमपी ट्रांसको की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जायेगा।

इसके तहत मुख्यालय जबलपुर सहित एमपी ट्रांसको के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों   में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश भर में एमपी ट्रांसको के असाधारण कार्य क्षमता दिखाने वाले लाइनमैनों सहित अन्य को सम्मानित किया जायेगा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली जायेगी।

इस अवसर पर एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी के संदेश वाचन भी किया जायेगा। 

टॉप न्यूज