Sunday, April 28, 2024
Homeएमपीऊर्जा विभागकेन्द्रीय मंत्री एमपी के बरेठी में रखेंगे 3200 करोड़ की 630 मेगावाट...

केन्द्रीय मंत्री एमपी के बरेठी में रखेंगे 3200 करोड़ की 630 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला

छतरपुर (हि.स.)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार रविवार 10 मार्च को छतरपुर जिले के सटई तहसील अंतर्गत ग्राम बरेठी में सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर वर्चुअली रूप से केंद्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह भी शामिल होगें।

मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बरेठी नवीकरणीय ऊर्जा पार्क स्थित 630 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना में 3200 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3 लाख से अधिक घरों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। इसे यूएमआरईपीपी मोड-8 के अधीन एमएनआरई नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।

सतत बिजली उत्पादन की दिशा में बढ़ते इस कदम से यह परियोजना सालाना 12 लाख टन सीओ 2 उत्सर्जन को कम करेगी, जिससे देश की जलवायु प्रतिबद्धताओं और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस परियोजना के चालू होने से न केवल ग्रिड को हरित बिजली की आपूर्ति होगी, बल्कि लाभार्थियों के लिए सस्ती बिजली भी सुनिश्चित होगी।

इसके साथ ही क्षेत्र में परियोजना के निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होने में मदद मिलेगी।

टॉप न्यूज