ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जन को बाँटे विभिन्न योजनाओं के कार्ड

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रेसकोर्स रोड़ स्थित स्थानीय निवास कार्यालय ग्वालियर में सोमवार को 1442 लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्ड व हितलाभ वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी पात्र जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजना के लाभ से वंचित न रहे।

 ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना में सभी पात्र बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये डालने की शुरूआत हो चुकी है और यह क्रम अब रूकने वाला नही है। साथ ही कहा कि राशन की पात्रता पर्ची, वृद्धा एवं कल्याणी पेंशन व आयुष्मान कार्ड क्षेत्र के नागरिकों को सम्मान के साथ दिए जा रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री ने 641 पात्र हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, 443 हाथठेला व कामकाजी कार्ड, 257 पेंशन व 101 आयुष्मान कार्ड वितरित किये। साथ ही आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश दिए।