रिश्वत लेते धराया MPPKVVCL का जूनियर इंजीनियर, प्रकरण खत्म कराने की थी पैसों की मांग

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करकबेल में पदस्थ जूनियर इंजीनियर विनोद सिंह चौहान को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी जगदीश सिंह राजपूत ने पूर्व क्षेत्र कंपनी के नरसिंहपुर के अंतर्गत करकबेल में पदस्थ जूनियर इंजीनियर विनोद सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजली अधिकारी खेत से डोरी जप्त कर बनाए हुए प्रकरण को समाप्त करने के लिए 15 हज़ार रुपए की रिश्वत माँग रहा है।

जगदीश सिंह राजपूत की शिकायत पर ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने जूनियर इंजीनियर विनोद सिंह चौहान को रिश्वत की राशि 15 हज़ार रुपए लेते हुए आज बुधवार को रंगे हाथ पकड़ लिया।

इस कार्यवाही में ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम के उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कूले, निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी, निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पांडेय, निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला की भूमिका उल्लेखनीय रही।