बंद हो संविदा एवं आउटसोर्स बिजली कर्मियों का शोषण, MPEBTKS ने की जन जागरण सभा

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिजली कर्मियों के आंदोलन के द्वितीय चरण की चौथी जन जागरण सभा जबलपुर के जेसू पूर्व शहर संभाग एवं रांझी उप संभाग में की गई।

जन जागरण सभा में महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के चुनावी जन संकल्प पत्र 2013 के वादों को पूरा किया जावे। अजय कश्यप ने कहा है कि आउटसोर्स के कर्मचारियों को विद्युत कंपनी में संविलियन कर उनके लिए मानव संसाधन नीति का निर्माण किया जावे। मोहन दुबे ने कहा है कि नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जावे।

वहीं हरि भजन ने कहा है कि कर्मचारियों के साथ लगातार उनका शोषण किया जा रहा है, मानव अधिकारों का हनन एवं श्रम नियमों का उल्लंघन करते हुए उनसे जोखिम पूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, उस पर विराम लगाने की जरूरत है। जन जागरण सभा में राजकुमार सैनी, अरुण मालवीय, आजाद सकवार, सुरेंद्र मेश्राम, हरि भजन, विनोद व्यास, सौरव साहू, राजू थापा, राजेश शरण, विनोद दास आदि उपस्थित थे।