हिटलरशाही के विरुद्ध बिजली कार्मिकों, पेंशनरों व अभियंताओं के हर आंदोलन का समर्थन करेगी फेडरेशन-इंटक

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों, ऊर्जा विभाग और राज्य शासन द्वारा बिजली कार्मिकों, पेंशनरों और अभियंताओं की न्यायोचित मांगों के समाधान में नकारात्मक सोच के चलते की जा रही हीलाहवाली एवं हिटलरशाही के विरुद्ध फेडरेशन-इंटक हर आंदोलन का समर्थन करेगी। 

प्रदेश के पेंशनर्स संघों, यूनाइटेड फोरम, अभियंता संघ एवं संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी संघ द्वारा चल रहे या चलाए जाने वाले सत्याग्रह, आंदोलन पर मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन और मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक कार्मिकों के संरक्षण, संवर्धन के लिए चल रहे  ऐसे सभी सत्याग्रह, आंदोलन समर्थन करती है।  

इंटक के प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश पाठक ने कहा कि फेडरेशन और इंटक बिजली कंपनियों के प्रंबधन, ऊर्जा सचिव और प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करती है बिजली उद्योग को अपने खून पसीने के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार बिजली के उत्पादन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र में नित्य नये आयाम स्थापित कराने वाले यही कार्मिक, अभियंता, पेंशनर्स, संविदा व आउटसोर्स कर्मी है।

राकेश पाठक ने कहा कि इन कार्मिकों के कारण ही बिजली कंपनियों, ऊर्जा विभाग और शासन की ख्याति और सम्मान बड़ा है और आज वही  कार्मिक,अभियंता,पेंशनर्स, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। विद्युत फेडरेशन,इंटक बिजली कंपनियों के प्रंबधन, ऊर्जा सचिव तथा मुख्यमंत्री से अपील करती है कि सभी न्यायोचित मांगों को शीघ्र पूर्ण करें।