उत्कृष्ट कार्य निष्पादित कर उपभोक्ता संतुष्ट‍ि को सर्वोच्च प्राथमिकता दें विद्युत अधिकारी, एमडी अनय द्विवेदी ने किया ध्वजारोहण

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने पाण्डुताल मैदान में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर टेक्नीकल अविनाश वाजपेयी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल प्रतीश कुमार दुबे, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव कुमार गुप्ता सहित वरिष्ठ अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थ‍ित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनय द्विवेदी ने परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर ने किया। सुरक्षा सैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व सुरक्षा उपनिरीक्षक संजय सिंह ने किया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथ‍ि अनय द्विवेदी ने सभी बिजली कंपनियों के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों और बिजली उपभोक्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्युत अभ‍ियंताओं व कार्मिकों का आह्वान किया कि वे उत्कृष्ट कार्य निष्पादित कर उपभोक्ता संतुष्ट‍ि को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

गणतंत्र दिवस समारोह में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सिविल योजना व रूपांकन कार्यालय में कार्यरत कार्यपालन अभ‍ियंता नीलेश प्रसाद मेहता द्वारा संकलित तकनीकी पुस्तक टोंस जल विद्युत परियोजना सिंहावलोकन-सिविल डिजाइन एवं ऐतिहासिक पहलू का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनय द्विवेदी ने सुरक्षा दल व बैंड दल को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। बैंड दल में शामिल दो सेवानिवृत्त सुरक्षा कार्मिक ओमप्रकाश बस्तवार एवं सुरेश कुमार लड़ि‍या को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव कुमार गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया।