जबलपुर के हजारों कर्मचारी एरियर्स की द्वितीय किश्त से वंचित, 31 मार्च के पूर्व हो भुगतान

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना काल में राज्य के कर्मचारियों की जनवरी एवं जुलाई 2020 की स्थगित की गई वेतन वृद्धि का लाभ जुलाई 2021 दिये जाने तथा बकाया राशि का एरियर्स दो समान किश्तों भुगतान किये जाने के निर्देश हैं। 

जिसके तहत एरिसर्य राशि की प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत राशि जिसका भुगतान माह नवम्बर 2021 तथा दूसरी किश्त माह मार्च 2022 में भुगतान होना था। किन्तु IFMIS पोर्टल में द्वितीय किश्त भुगतान करने का कोई आपशन नजर नहीं आ रहा है, जिससे प्रदेश के समस्त विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस कृषि, राजस्व, वनविभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रकीय सेवा, आबकारी, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के लोक सेवकों को माह मार्च 2022 में देय एरिर्य राशि की द्वितीय किश्त का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

IFMIS पोर्टल में आ रही इस तकनीकी खामियों को दूर करने हेतु विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। संघ के योगेन्द्र अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, आशुतोष तिवारी, डॉ संदीप नेमा, प्रशांत शुक्ला, राकेश सेंगर, सुरेन्द्र जैन, मुकेश धनगर, श्रीराम झारिया, श्यामबाबू मिश्रा, प्रमोद पासी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्यामनारायण तिवारी, राकेश राव, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, महेश कोरी, प्रणव साहू, शुभसंदेश सिंगौर, जेपी गुप्ता आदि ने आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल से मांग की है कि IFMIS पोर्टल में माह मार्च 2022 में देय एरियर्स राशि की द्वितीय किश्त का ऑप्शन खोला जाये।