मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपेंगे मध्य प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सहायक

मध्य प्रदेश में एक माह से अधिक से अपनी मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल कर रहे जबलपुर ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों ने आज 15 अप्रैल 2023 को प्रदेश के मुखिया को मनाने के लिए सिविक सेंटर जेडीए पार्क से मां नर्मदा तट ग्वारीघाट के लिए नर्मदा दर्शन यात्रा निकाली, जिसमें जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायक साथी उपस्थित हुए।

यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की लंबी आयु एवं सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करना था और सत्याग्रहपूर्वक मुख्यमंत्री से यह निवेदन करना था कि ग्राम रोजगार सहायक जो कि 9000 रुपए प्रति माह के अल्प वेतनमान में ग्राम पंचायत स्तर की समस्त योजनाओं का संचालन करते हैं। उनकी मांग है कि जिला संवर्ग में संविलियन और 90 प्रतिशत मानदेय के प्रावधान के हिसाब से उन्हें मानदेय दिया जाए, उनकी सेवा समाप्ति न हो, उनका निलंबन न हो, स्थानांतरण नीति लागू करने आदि मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सहायक विगत एक माह से हड़ताल पर हैं और इस दौरान विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जाते हैं।

अगर रोजगार सहायकों की मांगे पूरी नहीं होती तो सोमवार 17 अप्रैल 2023 को प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सहायक, मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप देंगे। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल देसी भैया, जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, जिला संयोजक धनंजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, जिला संयोजक राजेश्वरी सिंह, जबलपुर ब्लॉक अध्यक्ष रोहिणी झारिया, ब्लाक मझौली अध्यक्ष मनीष गर्ग, सतीश साहू, बृजेश साहू, निकेश तिवारी, अजीत पटेल, सौरभ खान, प्रदीप कोरी, धनंजय पांडे, संजय पांडे, रोहित सिंह, चित्रलेखा सिंह पुष्पा, कमलेश झारिया, अजय परिहार, धर्मेन्द्र पटेल आदि ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।