विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन में गाजर घास नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी एवं खरपतवार अनुसंधान निदेशालय भारतीय कृष‍ि अनुसंधान परिषद जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में गाजर घास नियंत्रण पर केन्द्रि‍त एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज 18 अगस्त को प्रात: 11.00 शक्त‍िभवन स्थि‍त केन्द्रीय ग्रंथालय में किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गाजर घास नियंत्रण हेतु खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर 16 से 22 अगस्त तक ‘गाजरघास जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर अपने 24 केंद्रों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के समस्त संस्थानों, विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों, कॉलेजों व समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से कर रहा है।

गाजर घास (पार्थेनियम) केवल फसलों, मनुष्यों और पशुओं बल्कि जैव विविधता एवं पर्यावरण के लिए भी एक गंभीर समस्या है। इस गंभीर समस्या पर खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के प्रधान वैज्ञानिक डा. पी. के. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ वीके चौधरी व वैज्ञानिक डॉ दीपक पवार कार्यक्रम में उपस्थि‍तजन को गाजर घास के खतरों व इसके नियंत्रण पर महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाएंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जबलपुर स्थि‍त सभी विद्युत कंपनियों के कार्मिकों से इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।