MPPMCL की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने सार्वजनिक वाचनालय का संचालन प्रारंभ किया

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के द्वारा रामपुर व नयागांव आवासीय कॉलोनियों के रहवासियों के लिए मशाल परिसर में एक सार्वजनिक वाचनालय का संचालन प्रारंभ किया गया है। यह वाचनालय प्रतिदिन प्रात: 8 से 12 बजे तक और शाम 5 से 7 बजे तक खुला रहेगा। विद्युत कंपनियों के समस्त कार्मिक व उनके परिजन इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। 

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि वाचनालय में दैनिक समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और व‍िभ‍िन्न विषय से संबंध‍ित पाठ्य सामग्री उपलब्ध हैं। विद्युत कंपनियों के कार्मिकों से अनुरोध किया गया है कि वाचनालय को समृद्ध बनाने के लिए वे अपने पास उपलब्ध साहित्य व पाठ्य पुस्तकें को प्रदान कर सकते हैं। उनके इस सहयोग से अन्य लोग भी लाभान्व‍ित हो सकेंगे।