मृत शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति, दो वर्ष से लंबित थे मामले

एमपी में 2 वर्ष की प्रतीक्षा के मृत शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी गई।

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ दिवंगत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आश्रितों दी जाने वाली अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण 2 वर्षों से लंबित चल रहे थे।

संघ के महेंद्र शर्मा प्रांताध्यक्ष एवं अजय कुमार दुबे प्रांतीय महामंत्री के नेतृत्व में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा से मुलाकात कर प्रकरण से अवगत कराया गया, साथ ही अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर कमिश्नर जबलपुर के अनुमोदन उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के आदेश प्रसारित किए।

जिसके बाद आज मृत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित अखिलेश बेन, श्रीमती अनीता बाल्मिक, सुनील गोटेल को अधिष्ठाता द्वारा अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस दौरान डॉ अवधेश प्रताप, स्थापना अधिकारी डॉ जयदेव, वित्त अधिकारी प्रशांत गोटिया, विपिन पीपरे, रविंद्र राय, संजय रजक, संजय यादव, सुरेश बाल्मिक, समर सिंह ठाकुर, राजेश बैगा, कृष्ण कुमार पांडे, सुनील पाठक, सोम सिंह, ओमकार पंग्राह, कमलेश बैन्ड, सूरज मिश्रा, विकास डहेरिया, दुर्गा अठनेरे, शकुन शर्मा, धर्मा बाई, दीपिका अग्रवाल, नीलम यादव, जयमाला आदि उपस्थित रहे।